Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना “उन्नति का पहिया” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान 7 विद्यालय के 385 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें : Good Initiative: सरजामदा में बंद पड़े विद्यालय में विधायक मंगल कालिंदी ने शुरू करवाया पुस्तकालय, छात्रों को मिलेगा फायदा

इस मौके पर जगन्नाथपुर बीडीओ सत्यम कुमार,प्रखंड प्रमुख बुधराम पूरती,बीपीआरो दिवाकर पान द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों के बीच साइकिल वितरण का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बीडीओ सत्यम कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विकास की गंगा बह रही है. लगातार क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है. साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही झारखंड सरकार की सोच है. इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे. वहीं प्रंखड प्रमुख ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

वही साइकिल वितरण समारोह में जगन्नाथपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुदामा साहू अनुपस्थित रहे जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए भले वह चार प्रखंड के प्रभार में है पर आज बच्चे के साइकिल वितरण समारोह में अनुपस्थित रहना दुर्भाग्य की बात है. अगर इसी तरह उनका रवैया रहा तो आगे उनके खिलाफ जिला में रिपोर्ट किया जाएगा.इस मौके पर बीपीओ सुधीर शर्मा, अंकित गिरी व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएँ मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : http://“कोल्हान विश्वविद्यालय कर रहा छात्रों के भविष्य से साथ खिलवाड़ :- छात्र संघ”

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version