Chaibasa (चाईबासा): झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के सचिव राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 90-दिवसीय डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान NSR उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में आयोजित किया गया. लीगल अवॉर्नेस विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa News: नशे के सेवन से सामाजिक विकृति आती है, हमे नशे से बचना चाहिए –डालसा सचिव


इस अभियान में काफी संख्या में छात्र शामिल थे.
साईबर अपराध की वर्तमान स्थिति को देखते हुए PLV सूरज कुमार ठाकुर ने छात्रों को साईबर संबंधित जानकारियां दी गई.

विद्यार्थियों को सचेत करते हुए उन्हें साइबर क्राइम संबंधित निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई –

1. किसी भी अनजाने नंबर से फोन कॉल आते हैं ऐसी स्थिति में OTP भूल से ना बताए

2.साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट


3.फेसबुक /सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती


4.फर्जी लोन ऐप्स


5.गुगल पर पड़े फर्जी हेल्प लाइन नंबर

6.फेक नोटिस/दस्तावेज से सावधान

7. शहरो व गांव में घूमकर धोखाधड़ी
अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध जैसी घटना होती है तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले उन्हें 1930 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करनी चाहिए. छात्र-छात्राओं के बीच पंपलेट भी वितरण किया गया.

    कार्यक्रम के आयोजन में प्रधान अध्यापक, शिक्षक, पीएलवी सूरज कुमार ठाकुर, उदाहरण प्रधान, कविता पाड़िया, अनीता गिलिवा, कमल महतो आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

    इसे भी पढ़ें : http://जांगीबुरु घाटी सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार से मिले डालसा सचिव, सरकारी प्रावधानों के अनुरूप पीड़ित परिवार को सहायता देने को किया निर्देशित

    Share.
    error: Content is protected !!
    Exit mobile version