खरसावां : खरसावां शहीद दिवस की तैयारी को लेकर खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में भाजपा की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी एक जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली शहीद दिवस पर केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता खरसावां के हनुमान वाटिका से शहीद पार्क तक  पद यात्रा कर पहुंचेंगे. इसके पश्चात शहीदों को पारंपरिक रुप से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
बैठक में पहुंची मीरा मुंडा ने कहा कि खरसावां का शहीद स्थल अब प्रेरणा स्थल व शक्ति स्थल बन गया है. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा जी ने अपने मुख्यमंत्री काल मे शहीद पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवाया था. उन्होंने शहीद पार्क को ऐतिहासिक धरोहर बताया. मीरा मुंडा ने कहा कि इस स्थल को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक के पश्चात मीरा मुंडा ने पार्टी नेताओं के साथ शहीद पार्क का अवलोक किया. साथ ही शहीद पार्क में किये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य रुप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, लाल सिंह सोय, गणेश माहली, विजय महतो, सुशील षाडंगी, उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, जिप सदस्य सावित्री बनरा, होपना सोरेन, संचारी तिर्की, चामी मुर्मू, सूर्या देवी, मंजु बोदरा, इंद्रजीत उरांव, कुंवर बानरा, होपना सोरेन, सुधीर मंडल, उमेश बोदरा, क्षेत्र मोहन माहली, प्रशांत महतो, नयन नायक समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version