Chaibasa:- मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत वृहत निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 5 से 8 अगस्त 2022 को स्थानीय रुंगटा मैरिज हाउस, अमला टोला में लगाया जाएगा। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में मंच अध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया ने बताया की कृत्रिम पैर एवं कैलीपर प्रत्यारोपण अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय कार्यक्रम है। मंच के देश भर में अवस्थित शाखाओं के माध्यम से 1,72,000 से ज्यादा विकलांगों को निशुल्क कृत्रिम पैर एवं कैलीपर लगाया गया है। मंच का स्थाई कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अवस्थित है। सिलीगुड़ी केंद्र से तकनीशियन की टीम जहां शिविर लगता है वहां जाती है और वहां पर अस्थाई वर्कशॉप बनाया जाता है। जिसमें विकलांगों का नाप लेकर कृत्रिम पैर एवं कैलिपर का निर्माण किया जाता है तथा शिविर में ही विकलांगों को कृत्रिम अंग लगा कर अपने पैरों पर बिना वैशाखी के चलाया जाता है।

झारखंड प्रांत के वैसे सभी विकलांग जिनका पैर कटा है अथवा पोलियो या अन्य बीमारी की वजह से जिनका पैर पतला है ,उन्हें कृत्रिम पैर एवं कैलिपर प्रदान कर प्रांत को विकलांग विहीन बनाने के उद्देश्य से झारखंड प्रांत में 12 स्थानों को चिन्हित कर वहां 26 मई से 10 अगस्त तक कैंप लगाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के चाईबासा शिविर के संयोजक – रोशन अग्रवाल, सह संयोजक – राजेश अग्रवाल, प्रियांशु केडिया हैं ।
कार्यक्रम संयोजक युवा रोशन अग्रवाल जी ने बताया चाईबासा शाखा 1991 से चाईबासा में कृत्रिम अंग एवं कैलिपर प्रत्यारोपण शिविर लगा रही है। झारखण्ड प्रान्त की इस श्रृंखला के तहत रुंगटा मैरेज हाउस चाईबासा में 5 अगस्त से 8 अगस्त तक शिविर आयोजित होना तय हुआ है। मंच द्वारा इसकी व्यापक प्रचार-प्रसार की तैयारी की गई ताकि सभी दिव्यंगों को इस शिविर का फायदा मिल पाय। मंच के सभी कार्यकर्ता शिविर को सफल बनाने हेतु पूरे जोश के साथ अपना कार्य कर रहे हैं।
मंच के सह सचिव अलोक जैन ने बताया मारवाड़ी युवा मंच हमेशा ही सामाजिक कार्य करते आया है। किसी व्यक्ति को अगर चलने में दिक्कत हो तो पूरी तरह से निस्सहाय हो जाता है जिससे उनका जीवन निराशा से भर जाता है। कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के बाद जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होता है और एक उड़ान भरने की उमंग जाग उठती है इसी मूल उद्देश्य के साथ झारखन प्रान्त ने इस कार्यक्रम का नाम उड़ान रखा है।
शिविर से जुडी किसी भी जानकारी हेतु मंच द्वारा 3 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है:- 7004094793 / 9939720431 / 9234862757.

इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु दिव्यांगों को अपने आधार कार्ड के साथ अपना एक ऐसा फोटो जिसमे प्रभावित अंग दर्शित हो ले कर, इन चार प्रतिष्ठानों में संपर्क किया जा सकता है:-
1. मुकेश टॉयज एंड गिफ्ट सेंटर कपड़ा पट्टी सदर बाजार चाईबासा (मोबाइल – 7004545659 )
2. ओमप्रकाश केडिया दुर्गा मंदिर पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा ( मोबाइल – 6200194049 )
3. श्री श्याम प्लाई क्रिकेट स्टेडियम बस स्टैंड रोड चाईबासा ( मोबाइल – 9631524733 )
4. पोशाक गारमेंट विश्वकर्मा मार्केट सदर बाजार चाईबासा ( मोबाइल – 9661317966 )

प्रेस वार्ता में मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के सदस्य हर्ष सुल्तानिया, मुकेश अग्रवाल, अविनाश खिरवाल, आलोक जैन, प्रियांशु केडिया, गोविंद मोहता, विपुल दाहिमा आदि उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version