Chaibasa : पश्चिमी सिंभूम से सटे क्योंझर के बड़बिल के उत्सव मैदान में सर्व भारतीय आदिवासी कम्यूनिटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव शुरु हुई. राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का उदघाटन भारत सरकार के जनजाती मामलों के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू, विधायक मोहन माझी, पदम्श्री तुलसी मुंडा आदि ने दीप प्रज्वलित किया. इसके साथ ही महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया.
इसे भी पढ़ें :- Saraikela News : हावड़ा – बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे है. तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में मुख्य रुप से आदिवासियों की कला, संस्कृति, परंपरा, भाषा, साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य के विषय में चर्चा की गयी. साथ ही देश भर के आदिवासियों को एक जुट हो कर समाज हित में कार्य करने की अपील की गयी. आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक प्रगति पर भी जोर दिया गया. इस दौरान अलग अलग 20 स्टॉल लगा कर विभिन्न राज्यों से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी थी. कार्यक्रम के दौरान बारिश व आंधी के कारण कुछ समय तक कार्यक्रम प्रभावित रहा.
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया. कर्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कई लोगों को सम्मानित भी किया. मुख्य रुप से ओड़िशा स्वाभिमान के अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा, झारखंड के पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, सर्व भारतीय आदिवासी कम्यूनिटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गागराई, उपाध्यक्ष सुखराम पाहन, सचिव जगन्नाथ टुटी, रसानंद बेहरा, त्रिबिक्रम नायक, जगन्नाथ टूटी, हिमांशु सुलांकी, बबलू मुंडा, सोहन लाल हुराद, रमेश सुलांकी, सुखराम पहान, रोहित मुंडा, दुबराज हेमब्रम, सौरव नाग, निर्मल नाग, अनंत टुडू, घसीनाथ ओराम, सजल नाग, डुमरुधर बारीक़, रमेश नाग आदि उपस्थित थे.
जनजाती समाज के सर्वांगिण विकास के लिये निरंतर कार्य हो रहे है : मुंडा
इस दौरान मीड़िया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में वर्तमान सरकार जनजाती समाज के सर्वांगिण विकास के लिये निरंतर कार्य कर रही है. जनजाति समाज के लोगों को हर क्षेत्र में अवसर मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है. आदिवासी बच्चों के लिये उनका मंत्रालय देश भर में 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने जा रही है. उन्होंने सफल आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई दी.
http://Saraikela : क्वालिटी विद्युत आपूर्ति के साथ सरकार के योजनाओं को मिशन के तहत जन-जन तक पहुंचाएं: अर्जुन मुंडा
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version