Chaibasa :- भारत सरकार के जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखण्ड के पुरनिया स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने फुटबॉल मैच का भी उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें :- Saraikella Arjun Munda met workers: श्रीनगर से रेस्क्यू कर पहुँचे मजदूरों से मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ,जाना हाल-चाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखण्ड क्षेत्र में स्थित उद्यान महाविद्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने कॉलेज के क्लासरूम का जायजा लेते हुए यहाँ चलने वाले स्मार्ट क्लास पद्धति का जानकारी ली. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कॉलेज के प्राचार्य और प्राध्यापकों को साथ चर्चा करते हुए क्षेत्र के किसानों को कृषि तकनीक से लाभान्वित करते हुए खूंटपानी प्रखण्ड को हॉर्टिकल्चर प्रखण्ड बनाने की दिशा में काम करने को कहा. उन्होंने उद्यान महाविद्यालय में क्षेत्र के किसानों के लिये कृषक पाठशाला बनाने की माँग पर जिला प्रशासन राज्य सरकार के माध्यम से प्रस्ताव भेजने को कहा, जिससे कि वे अपने जनजातीय मंत्रालय से इसके लिये राशि दे सकें.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता में सांसद की भी भूमिका होनी चाहिये जिससे क्षेत्र के लोगों को खेल के प्रति जागरूक किया जा सके और खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाया जा सके. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रयोत्सहित करते हुए कहा कि वे जीत का संकल्प के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए खेल खेलें. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का अपील किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखने को कहा. साथ ही खिलाड़ियों को नशापान से दूर रहने का अपील किया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मौके पर बासहातू गाँव में स्टेडियम निर्माण योजना और प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत क्षेत्र के चार सड़क निर्माण योजनाओं का भी शिलान्यास किया.

इसे भी पढ़ें :- http://झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन कोर कमिटी की बैठक परिषदन चाईबासा में संपन्न

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version