Saraikela :- आदित्यपुर स्थित एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा द्वारा इस वर्ष भव्य और आकर्षक तरीके से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. 23 अक्टूबर की शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे.
आदित्यपुर एमआइजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी 2 साल के बाद धूमधाम से काली पूजा का आयोजन कर रही है. इस बार भी आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 23 अक्टूबर को शाम 6 बजे करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.
आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह की तैयारियां पूरी की जा रही है. जहां उद्घाटन सत्र के बाद केंद्रीय मंत्री समेत सम्मानित अतिथियों द्वारा जरूरतमंद 1000 लोगों के बीच कंबल बांटे जाएंगे. इस मौके पर काली पूजा कमेटी द्वारा तैयार किए गए स्मारिका का भी विमोचन होगा. काली पूजा कमेटी द्वारा 24 अक्टूबर को देर रात काली पूजा की जाएगी और 25 अक्टूबर को भोग वितरण होगा. 26 अक्टूबर को भोजपुरी की प्रसिद्ध कलाकारा अनुपमा यादव द्वारा भजन संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, धनबाद सांसद पीएन सिंह, पूर्व बिहार सरकार मंत्री महाचंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बोकारो के विधायक विरंची नारायण शामिल होंगे.
सामाजिक कार्यों में है काली पूजा कमेटी का योगदान
आदित्यपुर एमआइजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी पूजा आयोजन के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल में विगत 2 साल पूजा कमेटी द्वारा गरीब बच्चों के स्कूल के फीस की व्यवस्था की गई. इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को अनाज भी उपलब्ध कराया गया है. गौरतलब है कि पूजा कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय संतोष गुप्ता के असामयिक निधन के बाद कमेटी उनके बेटे के पढ़ाई का खर्च आजीवन उठा रही है. पूजा समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से चेयरमैन समरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, महासचिव सुमित कुमार, रवि कुमार, दीपू जयसवाल, मनु भगवान आदि मौजूद रहे.