Chaibasa:- वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा टोन्टो प्रखंड के नीमडीह गांव में 73वां वन महोत्सव आयोजित हुआ. महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पौधरोपण कर किया. विधायक श्री बिरुवा ने कहा कि हम सभी को पेड़ पौधे की महत्ता समझनी ही होगी. आज समय पर बारिश न होने से खेती प्रभावित हो रही है. इसका एक ही कारण है, पर्यावरण का असंतुलित होना. पर्यावरण को बचाने के लिए जंगल और पेड़ बचाना होगा ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे, साथ ही मानव जीवन का अस्तित्व भी संरक्षित रहे. श्री बिरुवा ने सभी ग्रामीणों से पौधे लगाने के साथ उसे बचाने की भी अपील किए. विधायक दीपक बिरुवा ने जंगल को आग से बचाने का आह्वान किया, क्योंकि आग से छोटे पौधे मर जाते हैं और जंगल का बढ़ना भी रुक जाता है.

जिला परिषद सदस्य राज तुबिद, प्रखंड प्रमुख अनिता बारी, प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, मुंडा सुरेंद्र बालमुचू, मुंडा मानकींद्र हेस्सा, समेत सभी वक्ताओं ने भी पेड़ की महत्ता पर विचार रखते हुए ग्रामीणों से पेड़ लगाने के साथ पेड़ो की रक्षा करने का संकल्प लिया.


डीएफओ नीतीश कुमार ने वन महोत्सव को प्रकृति का महोत्सव बताया. वहीं डीएफओ सत्यम कुमार ने कहा जहां पेड़ नहीं होता है वहां सूखा, महामारी जैसी समस्या आती है. इसका एक ही उपाय है पेड़ों का सरंक्षण और पर्यावरण का संतुलन. कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग के पदाधिकारी शिवशंकर मांझी, सुषमा बानरा, पूनम बिरुवा, रवि बोदरा, संजय तोपनो, कैलाश बिरुवा के प्राथमिक विद्यालय नीमडीह के शिक्षक सुरेश सिंह कुंटिया और स्कूली बच्चों की अहम भूमिका निभाते हुए पौधरोपण भी किया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version