Chaibasa :- महिला कॉलेज चाईबासा एनएसएस बीएड यूनिट की ओर से वन महोत्सव सप्ताह का समापन हुआ. इस अवसर पर महिला कॉलेज चाईबासा में पौधारोपण किया गया. वन महोत्सव सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa News : महिला कॉलेज के बीएड विभाग में होली त्यौहार के अवसर पर धूमधाम से रंगोत्सव का हुआ आयोजन

साथ ही ब्लागिंग (Blogging) और भ्लोंगिंग (Vlogging) प्रतियोगिता रखी गई थी. इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही महिला कॉलेज में स्थित एन. एस. एस. बर्थ डे क्लब के अंतर्गत छात्राओं को उनके बर्थडे गिफ्ट स्वरूप पौधे प्रदान किए गए. इस अवसर पर डॉ सुचिता बाड़ा ने सब को संबोधित करते हुए कहा प्रकृति को बचाए रखना है. वायु की शुद्धता बनी रहेगी तो मनुष्य की आयु बढ़ेगी तू हमें पौधरोपण की ओर आगे बढ़ना चाहिए.

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन से प्रोफेसर अभिषेक नाग उपस्थित थे उन्होंने सभी छात्राओं को शुभकामनाएँ दी. मोबारक करीम हाशमी ने कहा कि हमें केवल वृक्षारोपण नहीं करना है अभी तो उसकी रखवाली भी करनी है. डॉ अर्पित सुमन ने वन महोत्सव सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार पूर्वक छात्रों को बताया.

मौके पर डॉ पुष्पा कुमारी, बबीता कुमारी, शीला समद, सुजाता किस्पोट्टा, सितेंद्र रंजन सिंह एवं अन्य प्राध्यापक के साथ बी.एड. सेमेस्टर 3 और 1 की सभी छात्राएँ उपस्थित थीं.

इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा : टाटा कॉलेज प्रांगण में मनाया गया संस्थापक की 106वीं जयंती

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version