Kiriburu : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मेघाहातुबुरू श्रमिक संघ का वनभोज सह सांगठनिक बैठक किरीबुरू स्थित वायरलेस मैदान में रविवार को आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ के अध्यक्ष कृपाल सिंह ने की.

 

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करने एवं भारत माता की जयकारे के साथ हुआ. इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ, पश्चिम सिंहभूम जिला कमेटी को सर्वसम्मति से भंग कर तीन कार्यवाहक पदाधिकारी बनाये गए. जिला कमेटी का वर्तमान में जिन लोगों को दायित्व सौंपा गया है. उसमें धनुर्जय लागुरी को जिला संयोजक बनाया गया है. श्री लागुरी पूर्ण रूप से जिला मंत्री के रूप में कार्य करेंगे. इसके अलावे वीरेन्द्र बालमुचु को जिला सह संयोजक एंव सेरगिया अंगारिया को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है. बैठक में मेघाहातुबुरू श्रमिक संघ से संबद्ध सिंहभूम ठेका मजदूर संघ की कमेटी को भंग कर इस संघ का विलय मेघाहातुबुरू श्रमिक संघ में कर दिया गया है. ठेका मजदूरों की अलग से बैठक कर जल्द ही नयी कमेटी का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

बैठक सह वनभोज में भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ के अध्यक्ष कृपाल सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पंडा, झारखण्ड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित झा, मेघाहातुबुरु श्रमिक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, महामंत्री जगन्नाथ चातर, खान मजदूर संघ किरीबुरु के अध्यक्ष प्रमोद महंन्ता, महामंत्री प्रकाश मोहन्ती, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सिंगराई बानरा, गुवा-चिडि़या खान श्रमिक संघ कै अध्यक्ष अवधेश सिंह, महामंत्री राजेश विश्वकर्मा, बलराम महतो, कैरा जेराई, अनंग उदय नायक, पियुष गोप, कौशिक सेन गुप्ता, जे साशमल, दयानंद कुमार, प्रताप सेठी, वीरेन्द्र दास आदि शामिल हुये.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version