Chaibasa : राज्य के जिलों में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 (15 जनवरी से 14 फरवरी) के दौरान विभिन्न जन जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को सड़क यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के साथ स्वस्थ रहने के तरीके सिखाए जा रहे है।

 

 

जिला परिवहन विभाग पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की तरफ से सामाजिक संस्था इप्टा की ओर से पूर्वाह्न 10.30 बजे महिला कॉलेज चाईबासा के प्रांगण में सड़क सुरक्षा को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

नुक्कड़ नाटक के द्वारा छात्राओं और प्राध्यापक के समक्ष यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाली दुर्घटना को प्रस्तुत किया गया। साथ ही यातायात नियमों को बताया गया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की अवश्यकता है। 

 

इस अवसर पर उपस्थित ट्रैफिक इंचार्ज, चाईबासा राजेंद्र टुडू ने सभी को ट्रैफिक नियम पालन करने की सहयोग की अपील की। मौके पर जिला परिवहन विभाग के ओर से 

कोऑर्डिनेटर और परिवहन अभियंता के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version