Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के लोंजो घाटी में बुधवार को सीआरपीएफ जवानों को नक्सल विरोधी अभियान से लेकर लौट रही एक मैक्स पिकअप वाहन पलट गई. इस दुर्घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के 8 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. सभी जवानों का इलाज चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में चल रहा है. वहीं बाकी जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img_20250212_1630001974422718210583545.jpg)
इसे भी पढ़ें : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पत्थर से कूच कर एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस नक्सली घटना और आपसी रंजिश से जोड़कर कर रही जांच
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक मैक्स पिकअप वाहन बुधवार करीब साढ़े बारह बजे सीआरपीएफ 60 बटालियन के करीब 12 जवानोंं को नक्सल विरोधी अभियान एलआरपी से लेकर आ रही थी. इसी दौरान वह असंतुलित होकर पलट गयी, जिससे वाहन में सवार 8 जवान गिरकर घायल हो गये.
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img_20250212_162938980652788388307181.jpg)
घटना के बाद सभी घायल जवानों को इलाज के लिए सोनुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img_20250212_1630169027604479067477576.jpg)
इधर सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट अंबुज मुथल ने रेलवे अस्पताल पहुंचकर इलाजरत घायल जवानों का हालचाल जाना. साथ ही घटना के बारे में जानकारी ली. घायल जवानों में श्वेत बिरुवा, आरसी दास, निरंजन बिनजोग, आर हेंब्रम, सारण गणेश, एके टोप्पो समेत अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : http://घोर नक्सल प्रभावित जाम्बरो में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” का आयोजन, कभी था यहां लाल आतंक का साया