Chaibasa :- एसआर रुंगटा बी-डिविजन जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में रायवल क्रिकेट क्लब गुवा की टीम ने कप्तान विक्की सिंह के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 34 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायवल क्लब ने निर्धारित तीस ओवर में नौ विकेट खोकर 201 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें :- जिला क्रिकेट संघ का 18 दिवसीय समर क्रिकेट कैंप का समापन
रतिकांत महंता ने चार चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 42 रन, उद्घाटक बल्लेबाज रोहित गुप्ता ने आठ चौकों की मदद से 41 रन, मनीष कारवा ने 30 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज निकेत सिंह ने 29 रन तथा कप्तान विक्की सिंह ने 28 रन बनाए. लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सागर कुमार ने 13 रन देकर तीन विकेट, शुभम ओझा ने 27 रन देकर दो विकेट तथा मोहित कुमार शर्मा ने 38 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे 30 ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन ही जुटा पाई और 34 रन से मैच गंवा बैठी. इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज सम्राट अभिषेक रहा. जिसने चार चौकों एवं पाँच छक्कों की मदद से 76 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा. अन्य कोई भी बल्लेबाज उनका उल्लेखनीय साथ नहीं दे पाया और टीम पूरे निर्धारित ओवर खेलकर भी पिछड़ गई. राइवल क्लव गुवा की ओर से विक्की सिंह ने 23 रन देकर तीन विकेट, तथा राज लकड़ा ने 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.
इसे भी पढ़ें :- http://12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, संत जेवियर्स को पराजित कर इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर बना चैंपियन