1

Chaibasa (चाईबासा) : आये दिन बढ़ती दुर्घटनाओं से परेशान हो महासभा व ग्रामीणों ने चाईबासा के तांबो चौक ओर विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया. उनकी मांगे थी कि “नो एंट्री” में भारी वाहनों को छूट नही दिया जाना चाहिए. जिसका विरोध करते हुए सभी ने तांबो और आसपास के ग्रामीणों ने आज सुबह से सड़क जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें : नो एंट्री में ट्रकों के खड़े वाहनों से हो रही समस्याओं को लेकर मुंडा मानकी ने की बैठक, निराकरण नही होने की दिशा में करेंगे सड़क जाम

सड़क जाम किए जाने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. ग्रामीणों के सड़क जान कर नो एंट्री का विरोध करने की सूचना मिलते ही एसडीओ सदर, एसडीपीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे. लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब तक डीसी, एसपी और परिवहन मंत्री लिखित आश्वासन नहीं देते कि नो एंट्री में दी गई छूट को बंद किया जाएगा, तब तक सड़क जाम नहीं हटेगा.

सड़क जाम करते लोग

क्यों ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में विराम लगाने के उद्देश्य से विगत कुछ महीने पहले तक चाईबासा में “नो एंट्री” सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू थी. लेकिन हाल ही में निवर्तमान चाईबासा सदर एसडीओ द्वारा नो एंट्री के समय में बदलाव कर दिया गया. उनके द्वारा नो एंट्री में छूट 11 बजे से 1 बजे और फिर 3 बजे से 5 बजे तक दी गई है. उनके नो एंट्री का समय में वदलाव करते ही भारी वाहन, जैसे ट्रेलर और हाईवा अन्य भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया. जिस कारण कई दुर्घटनाएं भी शुरू हो गई.

नो एंट्री में छूट के कारण बढ़ी दुर्घटनाएं

यह सड़क मुख्य मार्ग है, जिस पर उपायुक्त कार्यालय, समाहरणालय, टाटा कॉलेज और कोल्हन विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख स्थल स्थित हैं. इसके कारण इस मार्ग पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. नो एंट्री में छूट देने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. जिससे स्थानीय लोग और ग्रामीण काफी परेशान हैं.

पहले की तरह नो एंट्री हो लागू

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से पहले की तरह नो एंट्री को शक्ति से लागू करने की मांग की है. उनका कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है और यह स्थिति खतरे से कम नहीं है. सड़क जाम करने वाले लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रशासन उनका मांग पूरा नहीं करता, तब तक वे विरोध जारी रखेंगे.

अधिकारियों के समझाने के बाद हटा सड़क जाम

लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने पूर्व की भांति सुबह 6 बजे से 9 बजे तक नो एंट्री को लागू किये जाने की मांग की. इसके साथ ही पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त कुलदीप चौधरी एक टीम गठित कर मुलाकात करेंगे और अपनी समस्याओं को रखेंगे. इन बातों की पर बातचीत हुई और सड़क जाम हटा लिया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version