Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत खुँटपानी प्रखण्ड के ग्रामीण जमीन अधिग्रहण करने को लेकर सड़क उतरे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जियाडा और जमीन अधिग्रहण करने वाले फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोल्हान क्षेत्र के उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.

खूंटपानी के लोहरदा पंचायत में स्थित चैनपुर पीड़ के मौजा-उलीगुटू , राजस्व थाना – कोल्हान, थाना संख्या-3 में NH-75 (चाईबासा- चक्रधरपुर) झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से कोटसोना के ग्रामीण मुण्डा-चन्दन होनहागा की अध्यक्षता में “जनाक्रोश” सभा का आयोजन किया. इस दौरान सभी ने जमीन नही देने की बात पर अपनी सहमति जताई.

ग्रामीणों कहना है कि जियाडा के माध्यम से कोल्हान प्रमण्डल के अनेक प्रखण्डों में औद्योगिक विकास के लिए “ग्राम-सभा” हातु दूनूब की आम सहमति लिए बगैर असंवैधानिक (गैरकानूनी) तरीक़े से चिन्हित की गई भूखंडों में भूमि-अधिग्रहण करना चाहती है. जो अनुसूचित क्षेत्र में बिलकुल न्याय संगत नहीं हैं. खुँटपानी प्रखंड के मौजा- ठाकुरागुटू, गुटूहातु, कोटसोना, बैंका एवं उलीगुटू के सैकड़ों एकड़ भूमि प्रभावित हो रही है. यही सिलसिला रहा तो आने वाले दिनों में हमारे पास गोचर (चरागाह) ससन (हड़गड़ी) एवं अन्य मूलभूत कार्य के लिए भी जमीन नहीं बचेगी. कोल्हान वासियों से अनुरोध है कि यह कार्यक्रम (जनाक्रोश-सभा) बिलकुल राजनीतिक नहीं है. बल्कि हमारा यह प्रयास होगा कि लोग जागरूक हों. ताकि हम आने वाली पीढ़ी के लिए अपने पूर्वजों की जमीन सुरक्षित रख सकें.

इस दौरान जमीन अधिग्रहण करने वाले फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोल्हान क्षेत्र के उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उसका पुतला दहन भी ग्रामीणों ने किया. इस मौके पर खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न गांवों से ग्रामीण जमा हुए.

 

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version