Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड के चिटिमीटी पंचायत के बामेहुटुब गांव में विगत 1 साल से 5000 लिटर क्षमता वाला जलमिनार खराब रहने की शिकायत ग्रामीणों ने मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल से की. खराब जलमीनार की मरम्मती को लेकर ग्रामीण बुधन सिंह हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक की गई.

 

 

 

बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि तांतनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार के माध्यम से उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को एवं पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को अवगत कराया जाएगा.

ताकि खराब जलमीनार की मरम्मती हो सके. बैठक में शत्रुघ्न कुंकल, जयराम सवियां, जगबंधु हेंब्रम, अरुण हेंब्रम, मागो सवियाँ, सुनील हेंब्रम, जुंबल सवियां, कैरा बानरा आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version