1

Hatgamharia (हाटगम्हरिया) : जामडीह पंचायत अंतर्गत देवझरी, जिकीलता और नोंगड़ा के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के लापरवाही के खिलाफ जिकीलता गाँव में आम सभा बुलाई.  बिजली उपलब्ध कराने के बाद मीटर और कंज्यूमर नम्बर लाभुकों को नहीं देने से विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर किये और सामाजिक संगठनों के सहयोग इस लापरवाही के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत करने की फैसले लिया.

बिजली विभाग के खिलाफ बैठक करते ग्रामीण

बिजली विभाग की मनमानी और राज्य सरकार की उदासीनता से त्रस्त ग्रामीण जनता – मुफ्त बिजली कनेक्शन की मांग – पूर्व सांसद गीता कोड़ा

दरअसल विगत वर्ष 2015– 16 के आसपास हाटगम्हरिया प्रखण्ड के जामडीह पंचायत अंतर्गत देवझारी, जिकीलता और नोंगड़ा में किताहातु गाँव से जोड़कर तीनों गांवों में बिजली लाइन का कार्य बिजू और विश्वा नामक ठेकेदारों के द्वारा कराया गया था. जिसमें तीनों गांव के सभी लाभुकों ने आधार,राशन या बीपीएल कार्ड जैसे अन्य कागजात ठेकेदार के पास जमा किया. अब तक मीटर बोर्ड और कंज्यूमर नम्बर लाभुकों को उपलब्ध नहीं मिला. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ से ग्रामीणों ने शिकायत किया.

उन्होने तीनों गांव में जाँच कर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिर्फ आश्वासन ही दिया. इस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नही हुई. ऐसे में आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के जिला धर्म सचिव सह पंचायत समिति सदस्य बुकुल सिंकू ने ग्रामीणों को बताया कि ऐसे घोर लापरवाही के खिलाफ मंत्री दीपक बिरूवा और जिला के डीसी से शिकायत करेंगे और इसके बावजूद कार्रवाई एवं समाधान नही होने पर ग्रामीणों ने एक स्वर विजली विभाग में ताला लगाने की फैसला सुनाई.

 

इस बैठक में देवझरी मुंडा मुरली सिंकु, नोंगड़ा के ग्रामीण मुंडा जुन्डिया सिंकु, जिकिलता मुंडा टुपरा सिंकु, बुधराम सिंकु, बिंदराय सिंकु, जमादार तोपनो, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं तीनों गांवों के लाभुक काफी संख्या में उपस्थित थे.

http://Chaibasa : गलत बिजली बिल देने के विरोध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, शहर भर में निकाली रैली

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version