Chaibasa :- विगत 4 माह से पूरे राज्य के ग्रीनकार्डधारियों राशन उपलब्ध नही कराए जाने एवं बिजली विभाग के द्वारा लगातार बकाया, बिजली बिल के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने के विरोध में मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण भरभरिया चौक से प्रखंड कार्यालय मंझारी तक पदयात्रा कर विरोध दर्ज किया.

 

मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा की राज्य सरकार के द्वारा वंचित वर्ग के लोगों को ग्रीनकार्ड तो उपलब्ध कराया गया. मगर विगत 4 माह से राशन उपलब्ध नही होने से ग्रीनकार्ड हाथी दांत साबित हो रहा है. जिसमे लोगों के पास कार्ड तो है. मगर अनाज समय पर नहीं मिलता है तो दूसरे तरफ बिजली विभाग पिछले 12-15 सालों के बकाया बिजली बिल को एक साथ भेजे जाने से ग्रामीणों में बिजली का आर्थिक बोझ बड़ रहा है. राज्य सरकार को तुरंत जनहित में बकाया बिजली बिल माफी की दिशा में पहल करना चाहिए. धरना के बाद मंझारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर खलखो के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.

 

मौके पर शंकर बिरुवा, शत्रुघ्न कुंकल, दशकन तीयू, एलियास बिरुवा, पिलका पंसस रंजित बिरुवा, रोलाडीह पंसस गोरवारी बिरुवा किशोर बिरुवा, मोरगा पूर्ति, महेंद्र बालमुचू, दिकु बिरुवा,मानी बिरुवा, मनीषा बिरुवा, शुरू बिरुवा, हीरावती बिरुवा, शुरू चातर, सुकुरमुनी देवी, सुनीता बिरुवा, प्यारी पूर्ति आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version