Chaibasa : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मतकमहातु, टुंगरी तथा गितिलपी इलाके में एसटी जमीन के अवैध हस्तांतरण की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. शनिवार को टुंगरी में ऐसे ही एक मामले में मतकमहातु के ग्रामीणों ने मिलकर गांव के ही एक ग्रामीण की जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास को विफल कर दिया. वहीं कब्जेदार ने बिना किसी विरोध के जमीन छोड़ दी. इसके बाद ग्रामीणों ने जमीन पर सरना झंडा गाड़ दिया.

इसे भी पढ़ें :- जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर डीसी से मिले भुक्तभोगी, पूर्व सदर सीओ गोपीनाथ उरांव पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग, जानें डीसी ने क्या कहा

भुक्तभोगी मतकमहातु निवासी सामू देवगम

भुक्तभोगी मतकमहातु निवासी सामू देवगम ने बताया कि टुंगरी में उनकी पुश्तैनी जमीन है जो खतियान में उनके दादा माहती हो के नाम से दर्ज है. यह जमीन सीएनटी एक्ट के अधीनस्थ है. इसका खाता संख्या-49, प्लॉट नंबर-1244 तथा रकवा-0.85 डिसमिल है. इनमें से 0.13 डिसमिल जमीन पंद्रह वर्ष पूर्व टुंगरी निवासी संजय कुमार पाल ने पांच वर्षों के लिये लीज पर ली थी. उसने कहा था कि वह इस जमीन पर गुल फैक्टरी लगायेंगे। लेकिन पांच वर्षों की लीज समाप्ति के बाद भी उसने जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ा. तब एसएआर कोर्ट में इसकी शिकायत की गयी. कोर्ट का फैसला मेरे पक्ष में आया और कब्जेदार संजय कुमार पाल ने जमीन छोड़ दी. सामू देवगम ने बताया कि एसएआर कोर्ट में डिक्री के बाद भी मुझे इस जमीन पर कानूनी तौर पर दखल नहीं दिलाया गया. नतीजतन जमीन को लावारिस पाकर जीतेंद्र महतो नामक व्यक्ति कब्जा करने का प्रयास कर रहा था. पहले से बने खंडहरनुमा भवन की मरम्मत करवा रहा था। पता चला तो हम ग्रामीणों ने शनिवार को जाकर विरोध किया. कब्जेदार जीतेंद्र महतो ने जमीन छोड़ दी. लेकिन वह इस जमीन को वैध तरीके से खरीद लिये जाने का दावा कर रहा है. उन्होंने सोमवार को मतकमहातु के ग्रामीण मुंडा धनुर्जय देवगम के सामने अपना पक्ष रखने की बात कही है. इस मौके पर डीबर देवगम, विनोद सावैयां, विजय देवगम, भगवान देवगम, सामू देवगम, सुखलाल सावेयां, ग्रामीण डाकुवा अर्जुन गोप, चाहत देवगम, सोनाराम तियू, विशाल देवगम आदि मौजूद थे.

डीसी से मिलकर सामू देवगम को कब्जा दिलाया जाएगा 

कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने कहा कि एसएआर कोर्ट से डिग्री होने के बावजूद भुक्तभोगी सामू देवगम को आजतक जमीन पर कानूनी तौर पर दखल नहीं दिलाया गया है. इस कारण एक गैर आदिवासी ने इस पर अवैध कब्जे की कोशिश की जो दुर्भाग्यपूर्ण है. जल्द ही सामू देवगम को उपायुक्त से मिलकर कानूनी दखल दिलाया जाएगा.

http://सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने कोल्हान विश्वविद्यालय के नए प्रभारी कुलपति के रूप में किया पदभार ग्रहण

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version