Chaibasa:- जिले के जगन्नाथपुर व जैंतगढ़ विभिन्न पंचायतों में चल रहे सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से मुन्डुई पंचायत के कोन्दरकोड़ा एवं गुमुरिया पंचायत के लकीपाई गांव के ग्रामीणों ने सरकारी योजना की निगरानी व ग्रामसभा की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर संकल्प लिया है. ग्रामीणों ने सरकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित होने के कई कारणों, खुद की लापरवाही एवं ग्रामसभा की अनदेखी के मामले में सामाजिक जागरूकता अभियान टीम के समक्ष स्वीकार किया. ग्राम स्तर पर योजनाओं की संचालन, निगरानी, नियंत्रण व जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभ के मामले में कार्यक्रम के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार आपस में सहमत होकर योजना निगरानी एवं ग्रामसभा की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संकल्प लिया.

इस सामाजिक पहल के साथ कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत मुंडुई और गुमरिया पंचायत में समाजहित में सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. सामाजिक भावना और सामाजिक उद्देश्यों के अलावे आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने सामाजिक विसंगतियों, ग्रामसभा में योजना का प्रस्ताव व इसके प्राथमिकता चयन, पंचायत कार्यकारिणी, उसके तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासनिक स्वीकृति पर प्रकाश डालकर सरकारी योजना, जनकल्याणकारी योजना की लाभ सहित सामाजिक विकास में स्वयं भागीदार बनने के लिए अपील किया. साथ ही मानकी-मुन्डा के संघ के उपाध्यक्ष जामदार लागुरी ने मालगुजारी लगान दर के विषय पर ग्रामीणों को जानकारी दिया. सरकारी योजनाओं के मामले में बिचौलिये व दलाल के संपर्क में न आने के लिए ग्रामीणों को नसीहत दिया. आयोजित होनेवाले ग्रामसभा में ग्रामीणों की बार-बार अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर किया और इस पर जागरूकता के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस अवसर पर मुखिया नंद किशोर बानरा, मुण्डा अखाई प्रधान, आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम सहित नाराएमसीटी व एनआरपीपीएफ के प्रतिनिधि सत्यजीत हेम्ब्रम, क्रियाम हेम्ब्रम, अर्जुन हेम्ब्रम, ग्रामीण हरिश दोराई, कृष्णा दोराई, मनोज दोराई, रामचंद्र सिंकू, सानो महतो, घनश्याम गुईया, जोटेया पिंगुवा, राजेश लागुरी, कृष्णा दोराई, मनोहर लागुरी, अंकुरा सिंकू आदि लोग मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version