Chaibasa/Kumardungi :-पश्चिम सिंहभूम जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथा चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। कुमारदूंगी प्रखंड के परहमसदा गांव के ग्रामीणों ने स्थाई पंचायत व मुलभुत सुविधाओं की मांग को लेकर 396 ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया। ग्रामीण अपने निर्णय पर अडिग रहे, गांव के विकास की मांग और स्थाई पंचायत की मांग करते हुए वोट बहिष्कार कर दिया।

यहां प्राथमिक विद्यालय परहमसदा के बुथ संख्या 38 में एक भी मतदाता वोट देने के लिए मतदान केंद्र में नहीं आऐ। जबकी गांव में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कुमारडुंगी थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुड्डु व पुलिस बल सुबह से ही तैनात हैं। मतदान केंद्र के आसपास एक भी मतदाता घुमते फिरते नजर नहीं आऐ। सभी ने वोट देने से साफ इंकार कर दि हैं। थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुड्डु ने बताया की गांव के अंदर में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए कई बार समझाया गया। पर कोई भी बुथ में आने को तक तैयार नहीं है। जब मतदान नहीं होने को लेकर गांव वालों से बात किया गया तो पता चला की परहमसदा गांव को दो पंचायत में बांट देने के कारण गांव वाले मुलभुत सुविधाओं से वंचित हो रहे है। परहमसदा को छोटारायकमन व खंडकोरी पंचायत में बांट दिया गया है।

परहमसदा गांव में कुल 396 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 189 व महिला मतदाता 207 है। यहां गांव वालों को दो पंचायत होने से काफी परेशानी हो रही है। विकास के नाम पर बस फर्जी काम हो रहा है। आज भी गांव के लोग नदी व चुंआ का गंदा पानी पिने को मजबुर है। परहमसदा गांव के ग्रामीण खंडकोरी पंचायत में मतदान करते है। जबकी विकास का कार्य छोटारायकमन पंचायत से होने है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version