Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) Rohit Mishra : जगन्नाथपुर प्रखंड के कलैया पंचायत के ग्राम कलैया गाँव में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. यह सड़क तोड़गहातु चौक से कलैया गाँव में पीच सड़क साढ़े छः किलोमीटर बन रहा है. साथ ही कलैया गाँव से रामतीर्थ चौक तक साढ़े छः किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर पंचायत कार्यालय में प्रखंड स्तरीय मुखियाओं की हुई बैठक, ड्रॉप आउट बच्चों का होगा नामांकन

पिच सड़क पर पड़ी दरार

ग्रामीणों ने संवेदक के प्रति जताया आक्रोश

रविवार को कलैया गाँव के ग्रामीण सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे और संवेदक व अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया. गांव के दयानिधि तिरिया, मंगल सिंह तिरिया(दिऊरी), शम्बुनाथ तिरिया, सत्येंद्र सामड व समाजसेवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर घटिया सड़क का निर्माण करा रहा है. करीब तीन से चार महिना पहले ही उक्त सड़क का शिलान्यास जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु व पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने नारियल फोड़कर किया था. जैसे ही काम शुरु हुआ ठेकेदार अशोक प्रधान ने सड़क निर्माण में खराब सामग्री का इस्तेमाल किया है. सड़क पुरी तरह निर्माण कार्य घटिया तरीके से किया जा रहा है. सड़क ऐसा बना रहा है जो साल भर भी नही ठिकाने वाला है. हर जगह सड़क पुरी तरह टुट चुका है. संवेदक अशोक प्रधान के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इससे सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा होने लगा है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जाच की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि गढ़वाल जिस जगह बनाना था उस जगह बनाया भी नहीं है, यह पूरी तरह भ्रष्टाचार और पैसे का बंदरबाट किया गया.

पीसीसी सड़क

ग्रामीणों ने दी चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग द्वारा अविलंब एक सप्ताह के अंदर जाच कर कार्रवाई नहीं की गई, तो उक्त सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया जाएगा. ज्ञात हो कि इस सड़क निर्माण की शुरुआत से ही बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध प्रकट करते आ रहे हैं. ग्रामीणों के आरोप को दरकिनार करते हुए संवेदक द्वारा मनमानी रवैया अपनाते हुए गड़बड़ी का कार्य कराने में लगे हुए हैं. इसी का ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.

इसे भी पढ़ें : http://जगन्नाथपुर निवासी राजू गोप के घर में लगी आग, मंत्री ने पीड़ित को हर संभव मदद का दिया भरोसा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version