Jagnnathpur :- ग्रामीण सड़क सुरक्षा को देखते हुए पुरती दिघीया के ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम को सौंपा है। ग्रामीणों ने माँग पत्र में कहा है कि पूर्ति दिघिया मे तीन गिट्टी क्रेसर सीटीएस, टीडीपीएल व टीएमएम स्थित है। जहाँ से ग्रामीण सड़क के मार्ग से होते हुए प्रत्येक दिन कई टन 12 चक्का और 16 चक्का वाहनों से गिट्टी ढूलाई करके अन्य राज्यों मे भेजा जा रहा है।जिसके कारण ग्रामीण सड़क समय से पूर्व ही खराब हो रहे हैं। इसी सड़क मार्ग से होते हुए प्रत्येक दिन सैंकड़ों बच्चे भविष्य की तलाश में स्कूल आवागमन करते हैं। भारी वाहनों के चलने से हमेशा दूर्घटना का भय बना रहता है।

इन सारी समस्याओ के मद्देनजर ग्रामीणों ने ग्रामीण सड़क पर भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाने का माँग किया है। इसके अलावे अनुमंडल विकास पदाधिकारी, जगन्नाथपुर, सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकू, नोवामुण्डी थाना प्रभारी अंकिता सिंह को भी प्रतिलिपि दिया है। मौक़े पर घनश्याम पूर्ति, दामोदर पूर्ति, सिंगराय पूर्ति, महती पूर्ति, लादूरा पूर्ति समाज सेवी सूरज मुखी, क्रांति तिरया राज बेहरा आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version