Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम अंतर्गत कुमारडूंगी प्रखंड के खड़बंध गांव में पिछले दिनों हुए धर्मांतरण को लेकर खड़बंध के ग्रामीणों द्वारा जागरूकता अभियान निकाला गया. ग्रामीणों ने अपने समाज की कई उपलब्धियों को बताते हुए अपने सरना धर्म में ही रहने की अपील की गई और आगे से ईसाई धर्म में धर्मपरिवर्तन न करने को लेकर भी खड़बंधवासियों द्वारा एडवाइजरी भी जारी किया गया.

 

इस एडवाइजरी में अगर कोई धर्म परिवर्तन करता है तो उसके खिलाफ सामाजिक कारवाही करते हुए सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा और पर्व त्यौहार में आना जाना बंद कर दिया जायेगा. इस जागरूकता अभियान मे खड़बंध ग्रामीणों ने द्वारा आगे जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने रीति रिवाज, अपने धर्म को बचाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए अंग्रेजो से भी दो दो हाथ किये एवं शहीद हो गए, ऐसे कुर्बानी के बाद अब किसी प्रलोभन के चलते सरना धर्म से ईसाई धर्म में धर्मांतरण करने वालों पर सरना धर्म द्वारा पुरजोर विरोध किया जायेगा एवं उन्हें दण्डित भी किया जायेगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version