Adityapur: आदित्यपुर स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय के सेंटर में 15 दिसंबर से चल रहे 7 दिवसीय विहिप धर्मप्रसार बौद्धिक कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ. इसमें तीन प्रान्त झारखंड, बिहार और ओडिशा के प्रखंड से लेकर क्षेत्राधिकारी तक के धर्मरक्षक मौजूद रहे.
विहिप के धर्म प्रसारक उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद 21 से 31 दिसंबर तक सम्पूर्ण देश में धर्मांतरण के विरुद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है, इसी के निमित्त यहां भी 3 प्रान्तों के धर्मसार को प्रशिक्षण दिया गया है जो अपने-अपने प्रखंडों में जाकर धर्मांतरण के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत ही विहिप के नेता दिल्ली में सांसदों से मिलकर इसके विरुद्ध कानून बनाने की मांग उनसे मिलकर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1966 से ही देश में हिंदुओं को लोभ लालच देकर उन्हें ठगा जा रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 15 दिसंबर को विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने किया था, जबकि आज हुए समापन में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र जी के बौद्धिक से हुआ. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्म प्रसार के सह मंत्री अच्युतानंद जी, प्रान्त प्रमुख देवेंद्र जी, परियोजना प्रमुख व धर्म प्रसार के जिलाध्यक्ष डॉ जेएन दास, संपूर्ण वर्ग के वर्गाधिकारी मुनिलाल मंडल, युवा धर्म प्रसारक शानू सिंह आदि ने अहम भूमिका निभाई.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version