Chaibasa :-  पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत सिलफोड़ी के पुसालोटा गांव के टूंगरी स्थित झाड़ियों में 25 अगस्त को अर्धनग्न स्थिति में एक महिला का बरामद शव की पहचान आदित्यपुर के मिरुडीह निवासी राजकुमारी सामाड के रुप में की गई थी. इस मामले में घटना के बाद से उसका पति रमेश सामड फरार हो गया था. जिसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. हत्या के आरोपी पति रमेश सामाड को चक्रधरपुर थाना पुलिस गोइलकेरा के डेरुवां गांव से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ कर जेल भेज दिया है.

चक्रधरपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद को शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि हत्यारा पति रमेश सामाड
गोइलकेरा के डेरुवां अपने घर आया है. जिसके बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी ने पुलिस एक टीम गठन कर उन्हें डेरुवां भेजा और रमेश सामाड को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.

मृतिका का भाई राजकुमार सिरका ने बताया कि गोइलकेरा के डेरुवां निवासी रमेश सामाड ने तीन शादियां की थी. दो साल पहले उसकी बहन राजकुमारी ने रमेश सामाड के साथ प्रेम विवाह किया था. मृतक राजकुमारी सामाड उसकी दूसरी पत्नी थी जो मझगांव थाना के रोलाडीह गांव निवासी है. उनके दूसरे और तीसरे पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता था, जिससे वह काफी परेशान था. दूसरे पत्नी को जन्माष्टमी मेला दिखाने चक्रधरपुर लाया और उसकी हत्या कर पुसालोटा के झाड़ियों में फेंक दिया. साक्ष्य को छुपाने के नियत से उन्होंने मृतिका का चेहरा किसी हथियार से गोदकर और गर्दन भी तोड़ दिया था. बाद में शव को अर्धनग्न कर दिया. हालांकि वह घटना के बाद रमेश अपनी तीसरी पत्नी को लेकर फरार हो गया. जिससे मृतक राजकुमारी के भाई राजकुमार सिरका ने पुलिस को बताया था कि उसका जीजा रमेश सामाड ने बहन कि हत्या किया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version