1

Gua (गुआ) : सारंडा और लौहांचल क्षेत्र में बीते कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने लोगों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार से लगातार हो रही मूसलधार बारिश की वजह से सारंडा की ऊँची पहाड़ियों से बहकर आया पानी अब नीचले इलाकों और गुआ, बड़ाजामदा शहर में कहर बनकर टूट पड़ा है.

मूसलाधार बारिश में टूट गई पुलिया, दुर्घटना की आशंका, विभाग नही दे रहा ध्यान

बोकना के पंचमुखी मंदिर के समीप कारों नदी पर बना लोहे का पूल के उपर से पानी बह रहा है. इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. वहीं बड़ाजामदा शहर में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि सड़कों पर करीब 4 फीट तक पानी भर गया है. वर्षा का पानी सीधे लोगों के घरों में घुस गया, जिससे सामान का भारी नुकसान हुआ है. लोग घरों से बाहर निकलने में भी असमर्थ हैं, कई जगहों पर गाड़ियाँ पानी में डूब गई हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नजारा अब हर साल की कहानी बन चुका है, और इसके लिए प्रशासन व स्थानीय अतिक्रमणकर्ता दोनों जिम्मेदार हैं. शहर में बाढ़ जैसी स्थिति का प्रमुख कारण नालियों पर हुए अतिक्रमण और जल निकासी व्यवस्था की विफलता को बताया जा रहा है. चौड़ी नालियों को लोगों ने घर, गाड़ी गैरेज और दुकानों में बदल दिया है. जिससे बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है. नालियां जाम और उथली हो चुकी हैं. नगर प्रशासन की ओर से सफाई नहीं कराई गई,जल निकासी के रास्ते बंद हो गए हैं. लोगों का कहना है कि हर साल बारिश आती है, और प्रशासन हर साल सोता है. जब घर डूबते हैं, तब अधिकारियों की आंख खुलती है.

http://लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यस्त, पुल के ऊपर से बह रहा पानी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version