1

Gua (गुआ) : मानसून ने दस्तक दे दी है और मंगलवार से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुआ एवं आसपास के क्षेत्र में मंगलवार से लगातार हो रही भारी बारिश ने एक और जहां लोगों को अपने घरों में कैद कर रखा है. वही गुआ से बड़ाजामदा जाने वाले मुख्य सड़क स्थित बोकना गांव के पास लोहा पुलिया पूरी तरह डूब गया है. इस रास्ते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.

उफनती नदी , पुल के ऊपर से बह रहा पानी

पश्चिमी सिंहभूम के रास्ते कोल्हान पहुंचा मॉनसून, कल भारी बारिश का अलर्ट

हालांकि गुवा से बड़ाजामदा जाने के लिए दो रास्ते हैं एक बोकना पुल पार करके और दूसरा हाथी चौक से होकर. वही लगातार हो रही बारिश में गुवा रेलवे मार्केट स्थित सरकारी राशन डीलर की दुकान में बारिश का पानी घुस जाने से दुकान के अंदर रखे 10 बोरा चावल और दो बोरा गेहूं पूरी तरह बर्बाद हो गया. वहीं गुआ रेलवे स्टेशन कॉलोनी में कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. लगातार हो रही बारिश से सड़के पूरी वीरान है. वही कारो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कारो नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण गुआ प्रशासन ने लोगों से अपील किया कि कारो नदी में मछली पकड़ने ना जाए, लोग अपने घरों में रहे और नदी के किनारे बने घरों को छोड़कर ऊपरी सतह में आ जाए. ज्यादा परेशानी नदी किनारे बने मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों को हो रही है उन्हें यह डर हमेशा सता रही है कहीं मिट्टी के घर भारी बारिश में बह ना जाए.

http://मूसलाधार बारिश में टूट गई पुलिया, दुर्घटना की आशंका, विभाग नही दे रहा ध्यान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version