Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के क्षेत्र में हो रही लगातार हो रही भारी बारिश जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शुक्रवार से क्षेत्र में रुक रुक कर तेज़ तेज हवाओं के साथ लगातार वर्षा हो रही. पिछले 12 घंटो में औसतन 44.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. जिस कारण जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के कई क्षेत्रों की सड़कों पर जल जमाव हो गया. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. सड़कों पर चलना भी दूभर हो चुका है. चाईबासा के रेलवे अंडर पास में भी पानी लबालब भर चुका है. टुंगरी क्षेत्र में पेड़ भी टूट कर गिर चुके हैं.

नदियां भी उफान पर-
लगातार हो रही भारी बारिश से कारो, कोयना, वैतरणी, कंगीरा आदि नदियां पूरे उफान पर है. गुआ क्षेत्र के कारो नदी पर बनी पुल के ऊपर से पानी बह रही है. क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण नदियां पुरे उफान में आ गई हैं, नदियों के पानी कंही पुल के उपर से बह रही है तो कंही नदी के उफान में आने के कारण पुल ध्वस्त हो गए हैं , कंही पुल ध्वस्त होने स्थिति में आ गए हैं.

गुआ पुल भी डूबा, ऊपर से बह रहा नदी का पानी-
गुआ से बड़ाजामदा क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना लोहा पुल पूरी तरह से डूब गया है. जिस कारण गुआ से बड़ाजामदा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर आवागमन ठप्प हो गया है. लोगों को बड़ाजामदा जाने के लिए लगभग 8 किमी अतिरिक्त हाथी चौक से घूम कर जाना पड़ रहा है.

किरीबुरू में बाजार शेड पर गिरा पेड़

किरीबुरू में कई लोगों के घरों में घुसा पानी, पेड़ गिरे-

वंही सारंडा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सरांडा स्थित किरीबुरू में सेल कर्मियों के घरों में पानी घुस गया है. किरीबुरू मंगलाहाट में लगातार हो रही वर्षा और आंधी तूफान में विशाल पेड़ गिर गया है. जिससे बाजार शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

सारंडा के कई गांव शहर से कटे-

सारंडा मे भारी वर्षा के कारण छोटे पुल पुलिया धंस चुके हैं, पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, गांव के ग्रामीण पूरी तरह से शहर से कट गए हैं. वंही छोटानागरा बड़ाजामदा मुख्य सड़क मार्ग पर बने कई पुलों में दरार के साथ-साथ धंसने लगे हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version