Chaibasa :- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा निर्देशित भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को पश्चिमी सिंहभूम सिंहभूम जिला में सफल बनाने के लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड पंचायत एवं बूथ स्तर तक भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु रविवार को एक आवश्यक बैठक कांग्रेस भवन चाईबासा में कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबर राय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा एवं जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु उपस्थित थे.

भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के बैठक को संबोधित करते हुए
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा के संदेश बूथ स्तर तक पदयात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य संदेश है कि आज जाति और धर्म के आधार पर लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है, जिससे हमारी समाजिक एकता टूट रही है.

महंगाई और बेरोजगारी के कारण एक और जहां गृहणियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा जिससे घर गृहस्ती टूट रहा है. वही बेरोजगारी के कारण युवाओं के सपने टूट रहे है. आर्थिक विषमता के कारण अमीर और अमीर हो रहा है, गरीब के सपने टूट रहे है, व्यापारियों के व्यापार डूब रहे है और रोज कमाने खाने वाले का रोजगार छुट रहे है, जनता का लोकतंत्र के प्रति आस्था टूट रहा है भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जनता के दुख दर्द में भागीदार बनना है, उनके आशा को टूटने नहीं देना है और इस तरह से हमें एक दूसरे को प्यार से जोड़कर एक मजबूत और सशक्त भारत को जोड़ना है.

बैठक में कांग्रेस के नितिमा बारी बोदरा, मायाधर बेहरा , त्रिशानु राय, राज कुमार रजक, सुनित शर्मा, चंद्रशेखर दास, जितेन्द्रनाथ ओझा, रमेश सिंह, कैरा बिरुवा, सुरेश सावैयां, ध्रुव नाग, रितेश कुमार तामसोय, जंग बहादुर, जय प्रकाश लागुरी, दिकु सावैयां, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संतोष सिन्हा, विजय सिंह सामड, मो.फिरोज अहमद, सुखलाल हेम्ब्रम, ललित कुमार दोराईबुरु, मो.ईमरान, जया सिंकु, मंजीत प्रधान, रंजीत यादव, धनश्याम गागराई, साकारी दोंगो, अजित कांडेयांग, नामजन बुड, ईस्माईल सिंह दास, सिकुर गोप, सृष्टिधर महतो, जदोराय मुंडरी, ललित कुमार कर्ण, आशिसान हपातगाड़ा, मनोज महतो, बाल किशोर सिं, सुखलाल हेम्ब्रम, हरि राव, लाली दास, नूतन बिरुवा, रवि मुंडरी, रश्मि ब्यूटी बानरा, रजनीश बिरुवा, सरिता कुमारी , रीता पुरती, सुखनराम मुंडा, डॉ. क्रांति प्रकाश, हरीश चन्द्र बोदरा, घनश्याम पुरती, समीर टोपनो, नारायण निषाद, चंद्रशेखर प्रसाद, जनार्दन गोप, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version