Saraikela:सरायकेला में हाल ही में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के मामले में चर्चित हुए कल्याण विभाग के लिपिक प्रेम चौधरी ने अपने गेस्ट हाउस स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद गेस्ट हाउस स्थित उनके आवास पर पुलिस पहुंची तथा शव अपने कब्जे में कर सरायकेला सदर अस्पताल ले आई है जहां पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। बताया जा रहा है कि कुछ महीना पूर्व नौकरी देने के नाम पर लगभग 10 लाख से अधिक रुपए करने का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद हुए सभी पीड़ित युवक -युवतियों को पैसा वापस करने का वादा किया था। उसके बाद वह तनाव में थे, हालांकि आत्महत्या का कारण अभी कुछ नहीं पता चल पा रहा है।