1

Chaibasa :- झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में कोडरमा में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2022-23 के अंतर्गत आज खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने मेजबान कोडरमा को तीन विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रकार अपने ग्रुप के पहले दोनों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ पश्चिमी सिंहभूम की टीम पहले स्थान पर है. 20 अप्रैल को पश्चिमी सिंहभूम का अंतिम लीग मैच चतरा से खेला जाएगा. अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम चतरा को पराजित कर देती है, तो इसका सुपर डिवीजन में खेलना पक्का हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट 2022-23 : अनिश की घातक गेंदबाजी से पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को हराया

कोडरमा में खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 258 रन बनाए. सबसे अच्छी बल्लेबाजी प्रियांशु कुमार ने की जिसने 13 चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान आयुष कुमार ने 43 एवं अविजित यादव ने 27 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सत्यम सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर पाँच खिलाड़ियों को चलता किया. पीयूष त्यागी ने दो जबकि पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अनिश कुमार दास को एक विकेट प्राप्त हुआ.

जीत के लिए निर्धारित 50 ओवर में 259 रनों का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने लक्ष्य को 48.1 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. पश्चिमी सिंहभूम की शुरुआत ही अच्छी रही. दोनों उद्घाटक बल्लेबाज साकेत कुमार सिंह एवं आमर्त्य चौधरी ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. इसी स्कोर पर आमर्त्य चौधरी के रूप में पहला विकेट गिरा. आमर्त्य ने 21 रन बनाए, पहला विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान दिव्यांशु यादव ने साकेत कुमार सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए पचास रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम का स्कोर 86 रन तक पहूँचाया.

इसी स्कोर पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर साकेत कुमार आउट हुए. सबसे शानदार बल्लेबाजी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्तिक कृष्णा ने की जिसने छः चौकों की मदद से 76 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा. कार्तिक ने आदित्य चौधरी के साथ पाँचवें विकेट के लिए 60 रन एवं अर्चित अगस्तिन कुजूर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 54 रनों की बेशकीमती साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा. आदित्य चौधरी ने तीन चौकों एवं एक छक्का की मदद से 37 रन एवं अर्चित अगस्तिन कुजूर ने दो चौकों की सहायता से 27 रन बनाए. कप्तान दिव्यांशु यादव ने भी तीन चौकों एवं एक छक्का की मदद से 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. कोडरमा की ओर से राहुल यादव ने 12 रन देकर दो विकेट एवं प्रियांशु कुमार ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मानव, पियुष एवं आर्यन को एक-एक सफलता हाथ लगी. मैच समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम के कार्तिक कृष्णा को उसके शानदार बल्लेबाजी के लिए “मैन आफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया.

इसे भी पढ़ें :- http://60-40 नियोजन नीति को वापस करके झारखंडी हित में खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने को लेकर छात्रों ने निकाला रैली

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version