Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में चेंबर का प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज एवं विशेष पदाधिकारी सुशील कुमार से मुलाकात कर होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही बताया गया की इतनी वृद्धि क्यों हुई है.

उन्होंने राज्य सरकार के नियमों का हवाला दिया उसका हम लोगों ने अवलोकन किया. किसी का 30 प्रतिशत तो किसी का 40 प्रतिशत और किसी का 50 प्रतिशत किसी का तो ढाई गुना तक होल्डिंग टैक्स बढ़ा हुआ है. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के द्वारा चेंबर को नियमावली की कॉपी उपलब्ध करवाई गई. जिसमें कितना कितना वृद्धि हुआ है, जिसका अवलोकन के उपरांत चेंबर ने मुख्यमंत्री के नाम इस अप्रत्याशित होल्डिंग टैक्स के वृद्धि के बारे में उपायुक्त के माध्यम से इस प्रकार की अप्रत्याशित वृद्धि को घटाने के लिए मांग करेगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर हमारी संबद्ध संस्था फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची की सहायता भी ली जाएगी. साथ ही स्थानीय विधायक एवं सांसद को भी एक एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. जिसमें जनहित को देखते हुए इस कोरोना काल से अभी लोग उभर भी नहीं पाए थे उसके ऊपर से होल्डिंग टैक्स की मार, यह जनता सहन नहीं कर पाएगी.

चेंबर के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश केडिया के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्तों का भी मामला उठाया गया. इम्तियाज खान के द्वारा स्ट्रीट लाइट का भी मुद्दा उठाया गया. जिसका उन्होंने त्वरित संज्ञान लिया और नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सुशील कुमार ने आश्वासन दिया. यदि कोई जो होल्डिंग टैक्स एक साथ देने में असमर्थ है, उनको किस्तों में कर दिया जाएगा. इस मौके पर उपस्थित हमारे जीएसटी समिति के चेयरमैन अजय गुप्ता, खान एवं भूतत्व समिति के चेयरमैन छोटे लाल गुप्ता, खासमहाल एवं लीज समिति के चेयरमैन इम्तियाज खान, विद्युत समिति के चेयरमैन संजय चिरानिया और अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version