Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी सत्येंद्र नाथ महतो से चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर चाईबासा में आने वाले त्यौहार के सीजन को देखते हुए साफ-सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित के लिए विस्तार से चर्चा किया गया. साथ ही शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

जिसमें नप पदाधिकारी ने बहुत ही सकारात्मक बातचीत की और इन सभी समस्याओं के निदान के बारे में जल्द ही समाधान निकालने की बात कही पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के छठी वार्षिक आम सभा पिलाई हॉल में आयोजित की जाएगी. पिलाई होल के मैदान साफ सफाई के लिए भी उनसे अनुरोध किया गया. जिसका उन्होंने त्वरित संज्ञान लिया. जिसके लिए चेंबर उनको साधुवाद प्रेषित करता है.

इसमें मुख्य रूप से उपस्थित छठी वार्षिक आम सभा के संयोजक पवन अग्रवाल, राधा मोहन बनर्जी, संजय चिरानिया अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version