Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2021- 23 की 11वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक एक निजी होटल में चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के अध्यक्षता में रखी गई. बैठक में पिछले की कार्यों की संपुष्टि की गई.

 

पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा ने बताया कि बैठक में आगामी 23 नवंबर को आयकर (TDS) के लिए आयकर के पदाधिकारियों के द्वारा इसके बारे में प्रमुख जानकारियां दी जाएगी. जिसमें मुख्य रुप से विनोद अग्रवाल (आईआरएस) एडीशनल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स जमशेदपुर, मनीष झा (आईआरएस) एडीशनल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (टीडीएस) रांची, आशीष कुमार (आईआरएस) डिप्टी कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (टीडीएस) रांची, सिद्धार्थ पांडे इनकम टैक्स ऑफिसर (टीडीएस) जमशेदपुर, मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वाधान में किया जाने का निर्णय लिया गया. 23 नवंबर समय 12 बजे से 2 बजे तक और साथ ही सत्र 23-25 के लिए रिन्यूवल लेने का कार्य प्रारंभ किया जाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही चेंबर के सभी सदस्यों को सदस्यता कार्ड भी बनाने का निर्णय लिया गया. जिन सदस्यों का रिन्यूवल जमा होगा. उनका कार्ड 15 से 20 दिनों के अंदर उनको दे दिया जाएगा.

 

इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्थापक सदस्य विकास चंद्र मिश्रा, निवर्तमान अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, ओमप्रकाश केडिया, महासचिव पंकज भालोटिया सह सचिव छोटेलाल तामसोए, सलाहकार समिति के सदस्य सतीश पुरी, विजय अग्रवाल, दिलीप चिरानिया कार्यकारिणी के सदस्य पवन अग्रवाल, संजय चिरानिया, गौरव मूंधरा, इम्तियाज खान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version