Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ ने स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष बी एन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. ज्ञातव्य हो कि बिहार क्रिकेट एसोशिएशन और बाद में झारखण्ड राज्य क्रिकेट एसोशिएशन के लगभग बारह वर्षों (1992-2006) तक सचिव और बाद में छः वर्षों (2006-2012) तक उपाध्यक्ष रहे बिजेंद्र नाथ सिंह का 13 जुलाई को जमशेदपुर स्थित आवास में निधन हो गया था. पुत्र के अमेरिका से आने के बाद कल 16 जुलाई को अपराह्न 5 बजे पार्वती घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि सभा से पूर्व बी एन सिंह उर्फ़ बुल्लु भाई के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होनें पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ में बी एन सिंह के सहयोग को याद दिलाते हुए कहा कि चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास तत्कालीन उपायुक्त अमरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में बी एन सिंह द्वारा ही कराया गया था. स्टेडियम की चहारदीवारी एवं मैदान के पानी की निकासी के लिए स्टार्म वाटर ड्रेन का निर्माण बुल्लु भाई ने ही करवाया था. यही नहीं क्रिकेट स्टेडियम के दोनों टर्फ विकेट एवं मैदान का समतलीकरण एवं घास लगाने की राशि उनके सचिव के कार्यकाल में जे एस सी ए द्वारा जिला क्रिकेट संघ को उपलब्ध कराया गया था. श्रद्धांजलि सभा में जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह के अलावे कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, संयुक्त सचिव अनूप बर्मन एवं ओम प्रकाश गुप्ता, कार्यकारिणी समिति सदस्य राज कुमार मूँधड़ा, अंपायर विमलेश नाग, तेजनाथ लकड़ा, फरमान इलाही, अमित करवा, स्कोरर विकास नायक, पूर्व क्रिकेटर एस सेनगुप्ता, एवं कई वर्तमान खिलाड़ी उपस्थित थे. श्रद्धांजलि सभा में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा बारी-बारी से सभी ने बी एन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version