Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार तथा किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के मार्गदर्शन में गठित झारखण्ड पुलिस की विशेष टीम ने अंतर्राज्यीय लूटेरा गिरोह के 3 सदस्यों को विशेष आपरेशन सह ड्राईव चलाकर ओडिशा पुलिस के सहयोग लूटे गये मोटरसाईकल, स्कूटी, मोबाइल व अन्य समानों के साथ गिरफ्तार करने में बडी़ सफलता पाई है.

इसे भी पढ़ें : Gamharia loot case police success:गम्हरिया आभूषण दुकान लूट मामले में पुलिस को सफलता , एसआईटी के कड़ी मेहनत का नतीजा, चार अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार लुटेरे

चाकू दिखाकर मोबाइल और स्कूटी लुटा

इस संबंध में बडा़जामदा ओपी में किरीबुरु के एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने प्रेस वार्ता के क्रम में बताया की बीते 28 जुलाई को लूटेरों ने गुरु गोप (30 वर्ष) जगन्नाथपुर निवासी को टाटा स्टील, नोवामुण्डी से काम करके अपने घर जाने के समय रात करीब 7.30 बजे नोवामुण्डी थाना अन्तर्गत ग्राम लोकेसाई, कुटीबुरु के पास एक सफेद रंग के अपाची बाईक में सवार तीन अपराधी लूटेरा गुरु गोप को ओवर टेक कर चाकु का भय दिखाकर स्कुटी न०- JH06M-7918 एवं मोबाईल नम्बर -9508206082 को लुट कर चलते बने थे.

लुटेरों ने भुजाली मारकर लूट लिये थे 9 हजार रुपए

29 जुलाई को नोवामुण्डी थाना क्षेत्र निवासी कैराय को अहले सुबह लगभग साढे़ चार बजे काम करके अपने भाई के स्कुटी जेएच-06जेबी-590 से अपने घर उइसिया से जाने के क्रम में माने सिंह के पेट्रोल पम्प से आगे एक मोटर साईकिल पर सवार तीन लूटेरों ने भुजाली से माथे पर वार कर बुरी तरह से घायल करके 09 हजार रुपया छीन लिया और स्कुटी को लुटने का प्रयास करने लगे. लेकिन नही लूट सकें और स्कुटी का चाबी लूट कर भाग गए.

लुटेरों ने युवक को घायल कर मोटरसाइकिल और मोबाईल लूट कर भागे

तीसरा घटना 30 जुलाई की रात किरीबुरु थाना अन्तर्गत टाटीबा गांव निवासी कांडे हेम्ब्रम पिता सोंगा हेम्ब्रम के साथ किया गया. कांडे हेम्ब्रम को शाम 6.30 बजे शाम को बोलानी से जरुरी काम करके अपने मोटर साईकिल जेएच06एल-5693 से अपने घर वापस आ रहे थे, तभी टाटीबा गांल के समीप बल्काबुरु जंगल, पटासरजोम्हा चौक के पास पहुँचे थे की तीन लूटेरा मोटर साईकिल पर सवार होकर कांडे हेम्ब्रम के पीठ में टंगा बैग को खींच कर गिरा दिया और दऊली से मार कर बुरी तरह से जख्मी करके उसका मोटर साईकिल, 2350/- रुपया एवं मोबाईल लुट लिया.

ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर विशेष छापेमारी दल का किया गठन

घटित घटना के त्वारित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

बाइक, स्कूटी, मोबाइल और लूटा गया अन्य सामान बरामद

उड़िसा पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी करते हुए कांड में लुटे गये वाहनो को बरामद किया गया. छापामारी के दौरान लूटेरा मोहम्मद शैफुला उर्फ मो० सैफ (22 वर्ष) एवं अभिमन्यु प्रधान (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया की इन दोनों लूटेरों के अलावे एक अन्य लूटेरा को ओडिशा के बोलानी पुलिस गिरफ्तार कर अपने स्तर से कार्यवाही कर रही है.

लूट की घटना को अंजाम देकर बनाये हुये थे भय का माहौल

तीनों लूटेरा झारखण्ड के नोवामुण्डी, किरीबुरु, ओडिशा के बोलानी, बड़बिल, जोडा़, बमबारी, बोलानी आदि थाना क्षेत्रों में निरंतर लूट की घटना को अंजाम देकर भय का माहौल बनाये हुये थे. इनके खिलाफ ओडिशा के जोड़ा थाना कांड संख्या 218/24, धारा-309(4) बीएनएस, बम्बारी थाना कांड संख्या 193/24, धारा-309 (6) बीएनएस. दर्ज है. अन्य एक अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें : http://स्क्रैप लूट मामले में पुलिस की छापेमारी, लूट के माल के साथ एक आरोपी को लिया गया हिरासत में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version