Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार ने बंदगांव बाजार में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने 3 पीएलएफआई नक्सलियों को पकड़ने में सफलता पाई.जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई के कुछ सक्रिय सदस्य बंदगांव बाजार में दुकान वालों से रंगदारी लेने हेतु आए हुए हैं.
सूचना के बाद पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए तत्काल एक टीम का गठन किया.और थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ़ अभियान चलाया. और बंदगांव बाजार में छापामारी की गई .छापामारी के क्रम में 3 पीएलएफआई नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली में बंदगांव थाना के कटवा गांव निवासी मंदरु बोदरा उर्फ जोटो, फगुवा बोदरा उर्फ हेटो एवं बंदगांव थाना के ईटी गांव निवासी दुमसी बोदरा है. और कुछ पीएलएफआई के संदिग्ध सदस्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अभियुक्त एवं भागे हुए अभियुक्तों के विरुद्ध बंदगांव थाना में भादवि और 17 सी एल ए एक्ट की सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज किया गया. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को उचित मार्ग रक्षण में माननीय न्यायालय में उपस्थापित कर मंडल कारा चाईबासा भेजा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो जिंदा गोली ,एक बटन वाला चाकू एवं दो पीएलएफआई का पर्चा जिस पर लेवी के संबंध में लिखा गया था जप्त किया गया. पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.मालूम रहे कि बंदगांव प्रखंड में पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ़ पुलिस बराबर सर्च अभियान चलाते रहती है.