Chaibasa :- चाईबासा सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रज्ञा केंद्र संचालकों की अति आवश्यक बैठक अध्यक्ष वीर सिंह तापेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आयुष्मान भारत – मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, फसल बीमा योजना जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन सेवाए समेत जिले के पंचायत VLE के समस्याओं पर विचार विमर्श की गई. जिले में पंचायत भवन को दुरुस्त करने की मांग रखी गई.

इसे भी पढ़ें :- सदर प्रखंड चाईबासा प्रज्ञा केंद्र संचालक यूनियन की बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय


बैठक में प्रज्ञा केंद्र संचालकों के जिला सचिव रोहण निषाद, पंचायत मुखिया दामू बानरा, राज्य उप सचिव रामेश्वर बिरूवा, नीतम सिंह पिंगुवा, राजकुमार साहनी, फनी भूषण महतो, महेश गोप, रॉबिंसन हेंब्रम, विश्वनाथ सुंडी, जगदीश बारी, अजय अमन संवैया, हरिचरण लागुरी, कोलंबस लागुरी, हरिचरण कालुंडिया, संजय कुमार महाराणा, लबरेज बालमुच्चु सहित जिले के प्रखंड/ पंचायत वीएलई मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://प्रज्ञा केंद्र के VLE जाति आवासीय, आय प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन राशि बढ़ोतरी की रखी मांग, DC को सौंपा ज्ञापन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version