Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बिहारी क्लब चाईबासा में किया गया. यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने बताया कि बलबीर कौर खोखर की स्मृति में खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से रोटरी क्लब के द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे शिक्षकों का सम्मान करना रहा है. जिनका एक शिक्षित एवं सभ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसी क्रम में इस वर्ष सेवानिवृत्त शिक्षक बीएन पात्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक राउतु पूर्ती, सेवानिवृत Assistant Professor डॉ सलोमी टोपनो एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले संत विवेका अंग्रेजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामावतार अग्रवाल का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया.
अध्यक्ष ने बताया कि बीएन पात्रा मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए. जबकि राउतू पुर्ती संत जेवियर उच्च विद्यालय लुपंगुटू से सेवानिवृत्त हुए. डॉ सलोनी टोपनो महिला कॉलेज से 2021 में सेवानिवृत्त हुए. इन सबका योगदान शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है. बीएन पात्रा 91 वर्ष की उम्र में है और यह क्लब के लिए काफी गौरव की बात रही कि उनके द्वारा पढ़ाए विद्यार्थी उन्हें प्रशस्ति पत्र दे रहे थे, सुशील मूंदड़ा के द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम संचालन गुरमुख सिंह खोखर के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने अपने विचार रखें और तत्कालीन परिस्थितियों में शिक्षा के क्षेत्र की चुनौतियों को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए. सुशील मूंधड़ा, विक्रम खिरवाल, दुर्गेश खत्री एवं अंजू राठौर ने सम्मानित शिक्षकों की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला.
वही रोटेरियन महेश खत्री, डॉ वीणा मूंधड़ा, बलजीत सिंह खोखर, रमेश दत्तानी निरंजन प्रसाद साव, मदन लाल गुप्ता, अशोक कुमार पॉल, अनिल शर्मा, हर्ष राज मिश्रा, विष्णु अग्रवाल, सौरभ प्रसाद ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प कुछ के साथ सम्मानित शिक्षकों का स्वागत किया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब दलमा के सचिव अनुराग पात्रा एवं महिला कॉलेज एनएसएस कोऑर्डिनेटर अर्पित सुमन टोप्पो भी उपस्थित रहीं.