Chaibasa (चाईबासा):  पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी में पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ ग्रामीणों ने सेंदरा अभियान छेड़ रखा है. गुदड़ी बॉर्डर क्षेत्र से बंदगांव प्रखंड में घुसने की संभावना ज्यादा है. इस संभावना को देखते हुए ग्रामीणों ने बैठक कर गांवों की रखवाली करने का निर्णय लिया है. गांवों के युवा रातभर परंपरागत हथियार से रखवाली कर रहे हैं. ग्रामीणों की मानें, तो वह अब किसी भी हाल में नक्सलियों को पनाह लेने नहीं देंगे और ना ही गांव में घुसने देंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हथियार उठाने से भी नहीं चुकेंगे.

फ़ाइल फोटो


बोले ग्रामीण-पीएलएफआई के खत्म होने तक चलायेंगे अभियान चलेगा

गुदड़ी से सटा हुआ बंदगांव प्रखंड की टेबो पंचायत है. इस कारण पीएलएफआई संगठन के सदस्य गुदड़ी क्षेत्र में कोई भी घटना को अंजाम देकर आसानी से टेबो की ओर चले आते हैं. टेबो में भी घटना को अंजाम देकर बीहड़ क्षेत्र गुदड़ी चले जाते हैं. ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने के कारण गुदड़ी से आने वाली सड़क एवं अन्य रास्तों में भी पहरेदारी की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर गांवों की चौकीदारी जरूरी हो गयी थी. चौकीदारी तब तक चलेगी, जब तक पहले पीएलएफआई नक्सली संगठन खत्म नहीं हो जाता. एकजुटता बनाये रखने के लिए गांव-गांव में बैठक की जा रही है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version