Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे समर क्रिकेट कैंप के तहत आज जिला अंडर 16 टीम का मुकाबला जमशेदपुर की अंडर 16 क्रिकेट टीम से हुआ. जिसे मेजबान टीम ने 69 रनों से जीत हासिल कर दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व 21 मई को खेले गए पहले मैच में भी पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को 6 विकेट से पराजित किया था.

इसे भी पढ़ें :- 16वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टीम ने संत विवेका को 92 रनों से किया पराजित

पुरस्कृत होते खिलाड़ी

आज खेले गए मैच में टॉस पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 38.5 ओवर में 223 रन बनाकर आल आउट हो गई. मध्यमक्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक कृष्णा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 गेंदों पर सात चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 50 रन ठोके. उद्घाटक बल्लेबाज साकेत कुमार सिंह ने 60 गेंदों पर तीन चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 40 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी. उसने कप्तान आमर्त्य चौधरी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. आमर्त्य चौधरी ने पाँच चौकों की मदद से 29 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में आदित्य चौधरी ने 24 रन, ललित सिंह भोज ने 23 रन, अनिस कुमार दास ने 18 रन एवं पियुष त्यागी ने 10 रन जोड़े. जमशेदपुर की ओर से सोमाषिश चक्रवर्ती ने 34 रन देकर पाँच विकेट एवं श्रेयस कुमार यादव ने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

जीत के लिए निर्धारित 40 ओवर में 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की पूरी टीम 35.3 ओवर में 154 रन बनाकर पैविलियन लौट गई. उद्घाटक बल्लेबाज शुभम सिंह ने पाँच चौकों एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए. आदित्य प्रसाद ने 28, मुरनुरी विजय ने 26 नाबाद, दीपक कुमार ने 15 एवं अमित कुमार झा ने 14 रन बनाए. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनिस कुमार दास ने 27 रन देकर तीन विकेट, अपने नाम किए जबकि पियुष त्यागी एवं हृतिक सेठ को दो-दो सफलता हाथ लगी.

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करनेवाले पश्चिमी सिंहभूम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज आदित्य चौधरी को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. ये पुरस्कार पूर्व रणजी क्रिकेटर संजीव गुप्ता ने प्रदान की जबकि आज के मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पश्चिमी सिंहभूम के विकेट कीपर बल्लेबाज कार्तिक कृष्णा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पूर्व रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ राज सिन्हा ने नवाजा.

http://Saraikela Jmm : झामुमो जिला कमेटी की संयुक्त बैठक में बोले मंत्री चंपई सोरेन लोकसभा चुनाव में महागठबंधन धर्म का होगा पालन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version