1

Gua (गुआ) : गुआ रेलवे मार्केट स्थित राजीव कुमार सिंह की जन वितरण प्रणाली की दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गोदाम में रखा 50 किलो गेहूं, 5 क्विंटल चावल,वेट मशीन एवं दुकान के गल्ला में रखा नगद 2 हजार रुपए की चोरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें : Kiriburu News : मेघाहातुबुरू के मीना बाजार में दुकानों का ताला तोड़ चोरी करते तीन नाबालिग धराये, लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ा

घटना के संबंध में राशन डीलर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार रात 8:00 बजे जन वितरण प्रणाली की दुकान बंद कर अपने घर चला गया. जब आप शनिवार सुबह अपनी दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का ताला टुटा पड़ा है. दरवाजा का कड़ी को भी काटा गया है. दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान के गोदाम से 50 किलो गेहूं, 5 क्विंटल चावल, वेट मशीन और गल्ला में रखा 2 हजार रुपए गायब हैं. साथ ही गोदाम में रखा चावल की बोरी को भी फ़ाड़ दिया गया है. तुरंत ही दुकान में चोरी हुई घटना को लेकर इसकी सूचना गुआ को दी गई. गुआ पुलिस ने घटना स्थल पहुंच चोरी की जांच कर चोरों को तलाश कर रही है.

इस चोरी की घटना को लेकर नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सु‌श्री देवकी कुमारी एवं दोनों मुखिया पद्मिनी लागुरी व चांदमनी लागुरी ने कहा कि गुआ में आए दिन चोरी कि घटनाएं हो रही है. चोरी की घटना को रोकने का प्रयास गुआ प्रशाशन द्वारा नहीं किया जाता है. अगर पुलिस रात को गुआ में गश्ती करती तो चोरी की घटनाएं नहीं होती.

इसे भी पढ़ें : http://Adityapur District Administration Raid: औद्योगिक क्षेत्र के कंपनी में जिला प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप, कंपनी पर लगा चोरी स्लैग खरीदारी का आरोप

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version