जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में ग्रामीण को जेल भेजने का किया विरोध, वनकर्मियों और अधिकारियों की संपत्ति की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

Jamshedpur : जंगली सुअर के शिकार करने के मामले में नीमडीह प्रखंड के बांधडीह गांव के डाढू सिंह को वन विभाग ने जेल भेजा, तो ग्रामीण भड़क गए. दलमा वन क्षेत्र के सैकड़ों लोग मंगलवार को हरबे-हथियार के साथ मानगो पहुंचे. इसके बाद वन विभाग के कार्यालय घेर लिया. लोग पारंपरिक हथियारों से लैस थे. झंडा और बैनर लेकर भी पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें : जंगल से भटक कर गांव में घुसा सांभर हिरण, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर किया वन विभाग के हवाले

लोगों ने वन विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वहां मौजूद वन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. उनका कहना था कि दलमा के आसपास रहने वाले लोग जंगल पर निर्भर हैं, लेकिन अब वन विभाग उनके खिलाफ ही कदम उठा रही है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

दलमा के आसपास के गांव के ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे

दलमा के आसपास के गांव नीमडीह और चांडिल, बोड़ाम, पटमदा और एमजीएम थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यालय के समक्ष दलमा वन क्षेत्र प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया.

मानगो गोलचक्कर से लेकर पुल तक लगा रहा घंटों जाम, ठप रहा आवागमन

ग्रामीणों के इस आंदोलन के कारण पूरा मानगो इलाका पूरी तरह जाम में फंस गया. गाड़ियां रेंगती रही. लोग परेशान हो गए, करीब दो घंटे बाद आवागमन सामान्य हो सका.

आश्वासन मिला, तो लौटे ग्रामीण

ग्रामीणों का हुजूम देखने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी लोग वापस लौट गये.

इसे भी पढ़ें : http://Forest department seized illegal kendu leaf : वन विभाग ने 830 किलो अवैध केंदूपत्ता से लादे पिकअप किया जप्त, 3 पर प्राथमिकी, दो हिरासत में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version