1

Ranchi : नक्षत्र टीवी के पत्रकार सौरभ शुक्ला के साथ रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बदसलूकी की है. चंदन सिन्हा द्वारा पत्रकार का माइक आईडी छीन लिया गया. जब कि सौरभ शुक्ला प्रधानमंत्री के रोड शो का हरमू रोड में कवरेज कर रहे थे. आज जब विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर जब पूरा विश्व प्रेस की आज़ादी का जश्न मना रहा है तब एक एसएसपी ने ऐसा काम किया है जो शर्मनाक है.

AISMJWA

AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व आयुक्त घायल पत्रकार से मिले

https://x.com/Pritambhatiya/status/1786441905611649211?t=6LDbZlWKScONo0pU_WKesw&s=08

AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मामले की जांच डीआईजी और आईजी रांची से करवाने की मांग की है. श्री भाटिया ने कहा कि आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों की आवाज दबाने का एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है और देश भर में न जाने ऐसे कितने ही कारनामे देखने और सुनने को मिलते हैं. उन्होने कहा कि ज्यादातर मामले इसलिए दबा दिए जाते हैं क्योंकि पत्रकारों का देश, राज्य और जिलों में कभी भी एक दिवसीय ऐसा आंदोलन नहीं हुआ जब सभी पत्रकार और हाऊस मिलकर खबरें चलाना और दिखाना बंद कर देंगे तभी ठोस कार्रवाई होगी.

http://पत्रकार विनोद दास के आश्रितों को मिले आर्थिक सहयोग-प्रीतम भाटिया, 50 हजार रुपए और एक वर्ष का सूखा राशन देगी शहरी जिला कमिटी AISMJWA

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version