Chaibasa :- सामाजिक संस्था कोल्हान नितिर तुरतुंग के सदस्यों ने संस्था के अध्यक्ष माझीराम जामुदा के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत भालियाडीह स्थित आवास प्रांगण में मिलन समारोह का आयोजन किया. अध्यक्ष माझीराम जामुदा के सौजन्य से आयोजित समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सदस्यों ने अपने समाज के जरुरतमंद युवाओं को केरियर बनाने में लाइब्रेरी के माध्यम से नि: शुल्क कोचिंग देकर मदद करने का कार्य कायम रखने का संकल्प लिया.

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व उप-श्रमायुक्त सह वर्तमान में कृषि विश्वविद्यालय, रांची के निदेशक ज्ञान सिंह दोराईबुरु ने कहा कि हम सकारात्मक सोच के साथ समाज के जरुरतमंद युवाओं का मार्गदर्शन देना जारी रखेंगे, ताकि वे भटकाव से बच सकें. अध्यक्ष सह पूर्व सैनिक माझीराम ने कहा कि समाज को सही दिशा दिखाना शिक्षित लोगों का दायित्व है और हम सभी अपना दायित्व युवाओं के सहयोग से निभा पा रहे हैं, यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि हम अपने उद्देश्य में सफल भी हो रहे हैं. चूंकि चाईबासा, चक्रधरपुर, तांतनगर और खरसावां में चल नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत कई विद्यार्थियों का नौकरी हुई‌ है. ज्ञात हो कि कोल्हान नितिर तुरतुंग में सामाजिक सरोकार रखने वाले नौकरी पेशे व्यक्तियों द्वारा शिक्षित युवाओं के सहयोग से केरियर बनाने के लिए संघर्षरत विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग के जरिए मार्गदर्शन देने का काम किया जा रहा है. समारोह में सभी सदस्यों ने सामूहिक रुप से खुशनुमा माहौल में लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया.

इससे पूर्व संस्था के सदस्यों ने माझीराम जामुदा एवं उनकी धर्मपत्नी को पारंपरिक तीरधनुष और पत्ते की टोपी प्रदान कर सम्मानित किया.
मिलन समारोह में राजनगर के बीडीओ डांगुर सिंह कोड़ाह, पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम, डॉ. शिवचरण हांसदा, सैनिक वीरसिंह पुरती, बैंककर्मी सुखदेव बारी, नारायण बोदरा, शिक्षक कृष्णा देवगम, सिद्धेश्वर गागराई, रविन्द्र गिलुवा, मदन बोदरा, सत्यजीत हेम्ब्रम, सुरजा देवगम समेत काफी संख्या में पुरुष व महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version