Jamshedpur : करीब दो दशकों से सरायकेला विधानसभा भाजपा के लिए एक अभेध किला बनी हुई है। प्रत्याशी जो भी हो लेकिन चम्पई सोरेन के सामने हर कोई घुटने टेकते नजर आ रहे है। यहाँ तक कि 2014 का मोदी लहर भी सरायकेला बिधानसभा में अपना असर दिखाने में नाकामयाब साबित हुआ। सरायकेला विधानसभा में जनता किसी अन्य चेहरे को देखना ही नही चाह रही है. जनता पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए विकास कार्यो के कारण कोई और विकल्प पसन्द ही नही कर रही है.

इसे भी पढ़ें : Saraikela Cm Departure: सुखाड़ स्थिति पर बोले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था करेगी सरकार

लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि 7 बार के विधायक चम्पई सोरेन क्या आठवीं बार भी इतिहास दोहराएंगे या फिर अपनी विरासत अपने उत्तराधिकारी को सौंपेंगे. वैसे प्रबल उत्तराधिकारी के रूप में उनके बेटे बाबूलाल सोरेन और बड़ी बेटी और समाजसेविका दुखनि सोरेन का नाम सबसे आगे आ रहा है. हालांकि बाबूलाल सोरेन सरायकेला क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ रखते है और आदिवासी व महतो समाज में उनकी एक अच्छी पहचान है.

वंही दुखनि सोरेन की पहचान एक स्वच्छ छवि वाली समाजसेविका के रूप में काफी प्रचलीत है. लोगों के सुख दुख में सदैव सम्मिलित होना, लोगों की मांगों को सरकार तक पहुचना, जनता की हक की लड़ाई लड़ना, उनकी एक अलग पहचान बनाता है. दुखनि सोरेन को आदिवासी वर्ग के साथ साथ गैर आदिवासी वर्ग का भी अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार की विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री खुद ही मैदान में उतरते है या फिर एक नए चेहरे को जनता के सामने पेश करते है. या फिर भाजपा के लिए गले की हड्डी बनी हुई सरायकेला विधानसभा में जनता भाजपा को मौका देती है या नही?

इसे भी पढ़ें : Adityapur: डब्ल्यू टाइप सहित आवास बोर्ड के मकान में रहने वालों को नहीं होगी कोई परेशानी- मुख्यमंत्री चंपई

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version