Chaibasa :- कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधीन आत्मा में लम्बे अवधि से कार्यरत संविदाकर्मियों ने समायोजन, नियमित करने की मांग को लेकर रविवार को मझगांव के विधायक निरल पूर्ति के आवास में मिलकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि राज्य का विकास सभी के सहयोग से हो रहा है, आप लोगों की मांग को देखते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन से खुद मुलाकात कर कर्मियों की समस्या को रखेंगे. जिससे कृषि कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो. उन्होंने कहा कि यह राज्य स्तरीय मामला है इसलिए इसको सीधे मुख्यमंत्री के संज्ञान में देना होगा. पहले भी संघ की ओर से संबंधित विभाग में ज्ञापन दिया गया है. कोई भी समस्या का हल बातचीत के द्वारा ही किया जाता है. इसलिए उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री इन चीजों को गंभीरता से लेकर उचित विचार विमर्श करते हुए बेहतर कदम उठाएंगे.

विधायक ने कहा कि राज्य के विकास के लिए झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बेहतर काम किया जा रहा है. पारा शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका– सहायिका, पुलिसकर्मी, पुराना पेंशन लागू करना समेत अन्य कई ऐतिहासिक फैसला सरकार के द्वारा लिया गया है. आगे भी जनहित और राज्य हित में जो बेहतर होगा हमारी सरकार उस पर सकारात्मक पहल करेगी. इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. मेरे माध्यम से उचित जगह आप लोगों की बात रखी जाएगी जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा. जानकारी हो कि आत्मा कर्मियों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए हैं. जिसमें मांग किया गया है कि राज्य के कृषि प्रसार को सुचारू रूप से कार्यन्वित करने हेतु कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत, समेति झारखण्ड के द्वारा SAME, अन्तर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) में नियुक्त जिला स्तर पर PD, Dy PD, Accountant Cum Clerk, Computer Progarmmer, Night Guard, प्रखण्ड स्तर पर ATM, BTM, को पद सृजित करते हुए विधि सम्मत सभी मापदण्ड के अनुसार आरक्षण रोस्टर का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षोपरांत चयनित किया गया है. तदोपरान्त कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में उल्लेखनीय सभी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को निर्वहन किया जा रहा है. इसको लेकर समायोजन , नियमित करने हेतु माँग पत्र संघ के द्वारा विभागीय मंत्री व उच्च पदाधिकारी को पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया है. इस मौके पर पंकज हाईबुरु, राजीव रंजन, आनंद कुमार तमसोए, हरीश चंद्र कालिंदी मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version