Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव के प्रयास से एक बार फिर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 35 वार्डों को बड़ी सौगात प्राप्त होने वाली है. 15 वें वित्त आयोग के फंड स्वीकृति को लेकर 30 करोड़ की लागत वाली 274 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान को लेकर प्राक्कलन विभाग को भेजा गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मेयर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2022-23 में 15वें वित्त आयोग के फंड से स्वीकृति के लिए 30.37 करेाड़ रुपये की योजना का प्राक्कलन तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजा गया है। जिसमे सभी 35 वार्डों में सड़क, नाली, एचवाईडीटी, हाईमास्ट लाईट से संबंधित 274 विकास योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ अतिरिक्त आदित्यपुर नगर निगम को बकाया मिलने की संभावना है। वहीं सरेंडर किये गये विकास योजना मद से 6 करोड़ रुपये और अलग से प्राप्त होगा। कुल मिलाकर 40 करोड़ से भी अधिक लागत वाले विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान होने से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास को गति प्राप्त होगी।
2 महीने के प्रयास से 274 योजनाओं का तैयार हुआ प्राक्कलन
बीते 2 महीने से मेयर विनोद श्रीवास्तव के प्रयास से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 35 वार्डों में चयनित किए गए विकास योजनाओं के प्राक्कलन तैयार करने में तकरीबन 2 महीने का वक्त लगा है. इन्होंने बताया कि विकास योजनाओं को प्राथमिकता में शामिल करते हुए योजनाओं को चयनित किया गया है .हालांकि यह सभी योजनाएं नगर निगम के अगले कार्यकाल में प्राप्त होगी .बावजूद इसके इन्होंने प्रयास कर सभी योजनाओं का प्राक्कलन समय से तैयार करवाया है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version