Jagnnathpur:- आदिवासी हो समाज युवा महासभा व शहीद पोटो स्मृति समिति की संयुक्त बैठक राजाबासा गांव में सम्पन्न हुआ. इस दौरान सामाजिक तथा 9 अगस्त को राजाबासा गांव में विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर विशेष रुप से चर्चा किया गया. पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष सह सलाहकार मंजीत कोड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को सुधारने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा ही है. बिना शिक्षा का डाक्टर भीमराव आंबेडकर के भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार को भी नहीं ले पाते हैं. इसे प्राप्त करने के लिए हमें अपने बच्चों को विद्यालय से जोड़ना, शिक्षित बनाना होगा. तभी जागरुक समाज की कल्पना की जा सकती है. मौके पर आदिवासी हो महासभा केंद्रीय सदस्य भूषण लागुरी, प्रखंड अध्यक्ष पुतकर लागुरी, अनुमंडल संगठन सचिव बिन्दु सिंह लागुरी, वार्ड सदस्य यशमति लागुरी, सुखमति पुरती, गुरुचरण सोय, श्रीराम पुरती, कानुराम सोय, डोबरो सम्राट सोय आदि उपस्थित थे.